Uncategorized

बरेली सर्वाइकल कैंसर समिट, कोलपोस्कोपी कार्यशाला सहित का सफल आयोजन

राजश्री मेडिकल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, बरेली में 16 फरवरी 2025 को ‘‘आने वाले कल के लिए एकजुटः जागरूकता से कार्रवाई तक’’ थीम पर आयोजित बरेली सर्वाइकल कैंसर समिट, कोलपोस्कोपी कार्यशाला सहित आयोजन हुआ।
इस समिट का आयोजन फॉगसी, राजश्री मेडिकल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, बरेली व बरेली ऑब्स्टेट्रिक एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी द्वारा, फॉगसी व यूपीसीओजी गायनी कैंसर कमेटी के सहयोग से किया गया। इस समिट को उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल काउंसिल द्वारा 3 (तीन) क्रेडिट घण्टे व फौग्सी (थ्व्ळैप्) द्वारा 6 (छः) प्वाइंट्स प्रदान किए गये।
कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के वाइस चेयरपर्सन डा॰ मोनिका अग्रवाल, एकेडमिक एडवाइजर मिस तूलिका अग्रवाल, डा॰ डी.सी. वर्मा (विधायक, मीरगंज) एवं प्रो. लता अग्रवाल द्वारा किया गया।
श्रीमती मोनिका अग्रवाल (वाईस चेयरपर्सन, राजश्री ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन) ने कहा कि समाज में महिलाओं के स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने और समय पर जांच कराने से गंभीर बीमारियों को रोका जा सकता है।
सुश्री तूलिका अग्रवाल (अकादमिक एडवाइजर, राजश्री ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन) ने कहा कि शैक्षणिक कार्यक्रम ज्ञान प्राप्त के साथ उनके व्यावहारिक अनुप्रयोग के लिए भी आवश्यक हैं।
डॉ. डी.सी. वर्मा जी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह सर्वाइकल कैंसर जागरूकता और रोकथाम के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
प्रो. लता अग्रवाल ने टीकाकरण व नियमित स्क्रीनिंग पर और चिकित्सा शिक्षा और शोध में नवाचार की आवश्यकता पर जोर दिया।
प्रो. सरिथा शामसुंदर ने महिलाओं में स्वास्थ्य जागरूकता, और इस तरह के फॉगसी के कार्यक्रमों को स्वास्थ्य सेवा में सुधार का महत्वपूर्ण कदम बताया।
डीन डॉ. वी.के. अग्रवाल ने इस समिट के महत्व के बारे में बताया। एम.एस. डॉ. डब्ल्यू.पी. सिंह का विशेष सहयोग रहा ।
राजश्री मेडिकल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, बरेली की विभागाध्यक्ष प्रो. रजनी अग्रवाल ने बताया कि भारत में सर्वाइकल कैंसर, स्तन कैंसर के बाद दूसरा सबसे आम कैंसर है।
बरेली ऑब्स्टेट्रिक एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ मृदुला शर्मा ने बताया कि लड़कियों में समय पर, उचित टीकाकरण व महिलाओं में स्क्रीनिंग से इस कैंसर से बचा जा सकता है।
कार्यक्रम में डॉ सरिथा श्यामसुन्दर, वर्धमान मेडिकल कॉलेज एवं सफदरजंग अस्पताल (नई दिल्ली), डॉ आस्था व डॉ शुभ्रा, तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (मुरादाबाद), और डॉ शशीबाला व डॉ मनोज टँगड़ी, श्रीराम मूर्ति मेडिकल कॉलेज, डॉ शोभा व डॉ तृप्ति रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और प्रो. श्वेता राय, राजश्री मेडिकल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट ने सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम, स्क्रीनिंग और नवीनतम उपचार तकनीकों पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए।

डाॅ नीरा अग्रवाल आयोजन अध्यक्ष ने बताया कि डॉ सबूही कुरैशी, डीन के.एस.एस.एस. कैंसर इंस्टिट्यूट (लखनऊ), के सर्वाइकल कैंसर पैनल चर्चा में डॉ लता अग्रवाल, डॉ आर मधोक व डॉ रंजन अग्रवाल एक्सपर्ट्स रहे और डॉ अनीता नाथ, डॉ गायत्री सिंह, डॉ अलका अग्रवाल, डॉ अनुभा अग्रवाल, डॉ तृप्ति गुप्ता ,डॉ फहमी खाॅन, डॉ आशु सक्सेना ,डॉ रुचि श्रीवास्तव व डॉ अंशिका खेतान, ने केस-आधारित विचार विमर्श किया। डॉ लतिका अग्रवाल, डॉ सुधा यादव व डॉ प्रगति अग्रवाल समिट मे चेयरपर्सन रहीं ।
सम्मेलन में पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें निर्णायक मंडल में डॉ दीपा टंडन, डॉ मीरा वैश्य, डॉ दरकशान अब्बास व डॉ संध्या गंगवार रहीं और जिसमें पी.जी., फाइनल एमबीबीएस एवं श्रीमती अंकिता के मार्गदर्शन पर नर्सिंग छात्रों ने विषय से संबंधित रचनात्मक और शिक्षाप्रद पोस्टर प्रस्तुत किए।
डॉ पूजा सिंह द्वारा सर्वाइकल कैंसर ज्ञान चैलेंज क्विज का भी आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कोलपोस्कोपी कार्यशाला रही जिसमे कोलपोस्कोपी तकनीक की व्यावहारिक समझ, सामान्य और असामान्य स्क्रीनिंग निष्कर्षों का विश्लेषण एवं प्रबंधन रणनीतियों पर विशेष सत्र आयोजित किए गए।
सम्मेलन का समापन प्रमाण पत्र वितरण एवं राजश्री की प्रो. श्वेता राय के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस सफल आयोजन में, डाॅ शालिनी महेश्वरी, डाॅ संध्या अग्रवाल, डॉ पूजा, डॉ अंकिता, डॉ अंजू, डॉ फराह, डॉ शिखा व डॉ तेजस्विनी के साथ बोर्ज इंस्ट्रुमेंट्स व मेदांता लैब्स का विशेष सहयोग रहा।
समिट में 200 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमें बरेली और आसपास के क्षेत्रों के वरिष्ठ चिकित्सकों, पीजी छात्र, इंटर्न और फाइनल एमबीबीएस एवं नर्सिंग छात्रों की सक्रिय सहभागिता रही।
आइए, हम सब मिलकर सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन की दिशा में एक सशक्त कदम उठाएं!
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में संस्थान के चेयरमैन श्री राजेन्द्र अग्रवाल, वाइस चेयरपर्सन डाॅ॰ मोनिका अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रोहन बंसल, एकेडमिक एडवाइजर मिस तूलिका अग्रवाल, डीन डाॅ॰ वी॰के॰ अग्रवाल, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डाॅ॰ डब्लू.पी. सिंह सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर एवं पी.जी. के विद्यार्थी उपस्थित रहे।