रंग बिरंगी रोशनी और डांडिया की धुनों में झूमे राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के विद्यार्थी

राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट, बरेली में मंगलवार 14 अक्टूबर 2025 को ‘‘राजश्री डांडिया दीपोत्सव’’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ संस्था के चेयनमैन श्री राजेन्द्र अग्रवाल जी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।
इस कार्यक्रम के दौरान चेयनमैन श्री राजेन्द्र अग्रवाल जी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप पूर्ण लगन एवं निष्ठा से कार्य करते हुए सदैव अग्रणी रहकर आगे बढ़ते रहें इस तरह के आयोजनों में प्रतिभाग करें।
वाईस चेयरपर्सन डा॰ मोनिका अग्रवाल ने अपने गीत के माध्यम से छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रोहन बंसल जी ने कहा कि शिक्षा केवल शिक्षाविदों तक सीमित नहीं है बल्कि वास्तविक शिक्षा तब होती है जब हम ज्ञान के साथ संस्कृति को अपनाते हैं। उन्होनें आयोजन टीमों, सदस्यों एवं प्रतिभागियों की सराहना की।
संस्थान के डीन कर्नल (प्रो0) डा॰ वी॰ के अग्रवाल ने कहा कि संस्थान में आए दिन इस तरह के सांस्कृतिक भव्य कार्याक्रमों का आयोजन होता रहता है।
कार्यक्रम को एम.बी.बी.एस.- 2021 व 2022 बैच के विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास के साथ काॅलेज कैम्पस में भव्य फूलों, गुलाल की रंगोली एवं दीपक जलाकर पारंपरिक वेशभूषा में गरबा और डांडिया नृत्य करके प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति और परंपरा को जीवित रखना और छात्रों में सामूहिक उत्सव की भावना को प्रोत्साहित करना था।
इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन श्री राजेन्द्र अग्रवाल, सेक्रेटरी श्री राकेश अग्रवाल, वाइस चेयरपर्सन डाॅ॰ मोनिका अग्रवाल, ट्रस्टी अजय अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रोहन बंसल, संस्थान के डीन कर्नल (प्रो॰) डा0 वी0के0 अग्रवाल, मेडिकल सुपरिन्टेंडेंट डा॰ डब्लू.पी. सिंह सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अध्यापकगण, मैनेजमैंट स्टाफ एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
