राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा 20 जनवरी 2025 को ‘गुड क्लीनिकल प्रैक्टिस’ पर एक दिवसीय सीएमई एवं कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक आयोजन में संस्थान के विभिन्न विभागों से एम.डी., एम.एस. पीजी छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य मेडिकल शोध में नैतिकता, गुणवत्ता, और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में जागरूकता फैलाना था।

कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन श्री राजेन्द्र कुमार अग्रवाल द्वारा किया गया। उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि “गुड क्लीनिकल प्रैक्टिस किसी भी चिकित्सा अनुसंधान की रीढ़ होती है। यह न केवल मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करती है, बल्कि शोध की विश्वसनीयता और गुणवत्ता को भी मजबूती देती है। ऐसे आयोजनों से चिकित्सा शिक्षा को नई दिशा मिलती है।”
संस्थान के डीन कर्नल (प्रो.) डॉ. वी.के. अग्रवाल ने बताया कि संस्थान में आयोजित सी.एम.ई. ‘‘गुड क्लीनिकल प्रैक्टिस’’ को उत्तर प्रदेश मेडिकल काउन्सिल लखनऊ द्वारा 3 क्रेडिट आवर्स प्रदान किए गए हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे सी.एम.ई. कार्यक्रम हमारे स्नातकोत्तर छात्रों के लिए एक मूल्यवान अवसर है, जो उन्हें शोध/अनुसंधान के अंतर्राष्ट्रीय मानकों से परिचित कराता है।
सामुदायिक चिकित्सा विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि “यह कार्यशाला शोधकर्ताओं को यह समझने में मदद करेगी कि कैसे मानव विषयों पर शोध करते समय नैतिक मापदंडों का पालन किया जाए। ‘‘गुड क्लीनिकल प्रैक्टिस’’ का उद्देश्य प्रतिभागियों, समाज और विज्ञान के हित में संतुलन बनाए रखना है।”
कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रोफेसरों ने ‘गुड क्लीनिकल प्रैक्टिस’ से संबंधित विविध विषयों पर व्याख्यान दिए, जिनमें नैतिक समिति की भूमिका, डेटा रिकॉर्डिंग, इनफॉर्म्ड कंसेंट, क्लिनिकल ट्रायल डिजाइन और रिपोर्टिंग आदि शामिल रहे।
आयोजन समिति के आयोजक सहायक प्रोफेसर डॉ. मुकुल माहेश्वरी, डॉ. हुमायूँ रहमान, डॉ. यतेन्द्र सिंह पटेल, डॉ. मानवी सिंह, डॉ. दीपक, डॉ. रवि डांगी, डॉ. दिव्येन्द्र कुमार इन सभी ने कार्यक्रम की व्यवस्थित व्यवस्था, तकनीकी संचालन, और प्रतिभागियों के समन्वयन में सक्रिय योगदान दिया।
कार्यक्रम के समापन में प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए और उन्हें नैतिक अनुसंधान की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यशाला में संस्थान के चेयरमैन श्री राजेन्द्र अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रोहन बंसल, संस्थान के डीन डॉ0 वी0के0 अग्रवाल सहित समस्त प्रोफेसर, अध्यापकगण, अधिकारीगण एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।