राजश्री मेडिकल काॅलेेज एमबीबीएस 2024 बैच के छात्रों ने ली चिकित्सा सेवा की शपथ, भविष्य के डॉक्टर बनने का सफर शुरू
सोमवार, 11 नवम्बर 2024 को राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्ट्टीयूट में एम.बी.बी.एस. 2024 बैच के नव प्रवेशित छात्र/छात्राओं को व्हाइट कोट पहना कर उनके मेडिकल शिक्षा में पर्दापण होने के अवसर पर शुभकामनायें एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संस्थान के 11वें व्हाइट कोट समारोह का आयोजन माँ सरस्वती जी के समक्ष संस्थान के चेयरमैन श्री राजेन्द्र अग्रवाल जी, संस्था के सदस्यगण एवं मुख्य अतिथि श्री रविन्द्र कुमार (आई.ए.एस.) जिलाधिकारी बरेली ने दीप प्रज्वलित करके किया तत्पश्चात् राजश्री गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।
संस्थान के चेयरमैन श्री राजेन्द्र अग्रवाल ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए संस्थान की स्थापना एवं उपलब्धियों का संक्षिप्त वर्णन किया, उन्होनें इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए डॉक्टर्स के जीवन में व्हाइट कोट की महत्ता का बोध कराया। उन्होंने छात्रों को बताया कि डॉक्टर बनने के उनके तथा उनके परिवार के सपने को पूर्ण करने के लिए सबको अपना लक्ष्य निर्धारित करना होगा तथा उस पर निरन्तर कार्य करते हुए मेहनत एवं अपने व्यवहार से एक सफल डाॅक्टर बनना होगा। इसलिए इन उम्मीदों को ध्यान में रखते हुए अपने लक्ष्य की ओर अग्रसहित होने के लिये उन्हें शुभकामनाऐं दीं।
मुख्य अतिथि श्री रविन्द्र कुमार (आई.ए.एस.) जिलाधिकारी बरेली ने कहा कि व्हाइट कोट पहनने के साथ ही आप पर एक जिम्मेदारी भी शुरू हो जाती है। आपको अपने आप में सबसे बेस्ट बनना है, इसके लिए आज से ही प्रयास शुरू करें एवं जीवन में आगे बढें। डाॅक्टर को इस धरती पर भगवान का दर्जा दिया गया है इसलिए हमंे चाहिए कि हम अच्छी देखभाल के साथ रोगियों को कम से कम खर्चे पर बढ़िया इलाज दें न कि लाभ लेने के उद्देश्य से कार्य करें।
संस्थान की वाईस चेयरपर्सन डा॰ मोनिका अग्रवाल जी ने कविता के माध्यम से कहा कि –
‘‘अति पावन दिव्य शक्ति देती जीवनदान, इसीलिए है डॉक्टर का सारे जग में मान।
शांत चित्त् मॉडर्न गुरुकुल है अपना राजश्री संस्थान, व्हाइट कोट मैं घूमते धरती के भगवान’’
उन्होने कहा कि डाॅक्टर अनेक गंभीर बीमारियों का निवारण कर हमें नया जीवन प्रदान करते हैं इसलिए पूर्णतः लगन से पढ़ाई करें जिससे इस समाज को एक कुषल डाॅक्टर का नेतृत्व प्राप्त हो। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी बहुत भाग्यशाली हैं।
संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रोहन बंसल ने छात्र-छात्राओं को बताया कि डाॅक्टर का व्हाइट कोट पहनने के साथ ही समाज के प्रति आपकी जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। यह कोट सिर्फ एक वस्त्र नहीं है यह विश्वास, समर्पण, और चिकित्सा विज्ञान और कला के प्रति आपकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। “व्हाइट कोट पहनना केवल एक अपेक्षा नहीं, बल्कि एक विशेषाधिकार है।” इसे पहनकर, आप ईमानदारी, करुणा, और आजीवन सीखने के प्रति समर्पण के साथ समाजसेवा की प्रतिज्ञा करते हैं।
फैमिली एडॉप्शन प्रोग्राम की उपयोगिता का वर्णन करते हुए उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि हर छात्र को पांच ग्रामीण गरीब परिवार की देख-रेख की जिम्मेदारी है। जिसके माध्यम से, आपको ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों से जुड़ने और उनके स्वास्थ्य एवं भलाई में सक्रिय भूमिका निभाने का अनोखा अवसर मिलेगा। यह कार्यक्रम केवल एक शैक्षिक अनुभव नहीं है यह आपको स्वास्थ्य देखभाल के व्यापक पहलू को करीब से देखने का अवसर प्रदान करता है।
संस्थान की ऐकेडमिक एडवाइजर मिस तूलिका अग्रवाल ने विद्यार्थियों को सम्बोधित एवं प्रोत्साहित करते हुए कहा आज छात्र-छात्राओं द्वारा उनके मेडिकल शिक्षा में पर्दापण पर ली गयी चरक-शपथ जोकि ईमानदारी, विनम्रता, कल्याण एवं प्रतिबद्धता के साथ सम्पूर्ण मेडिकल जीवन अपने आप में बनाये रखनी की शपथ है को भूलना नहीं है बल्कि एक सफल डाॅक्टर बनने के लिए इसे जीवन भर याद रखते हुए अपने आप में आत्मसात करना है। भविष्य में सफल डॉक्टर के रूप में उनकी यात्रा संतोषजनक, प्रभावशाली और करुणा से भरी होने की कामना करते हुए उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी।
संस्थान के डीन डाॅ॰ वी॰के॰ अग्रवाल ने चरक-संहिता का निर्माण करने वाले महर्षि चरक के बारे में विस्तार से बताते हुए छात्र-छात्राओं को चरक शपथ दिलायी जिसका मूल था – ‘‘ना अपने लिए और ना ही दुनिया में मौजूद किसी वस्तु या फायदे को पाने के लिए, बल्कि सिर्फ इंसानियत की पीड़ा को खत्म करने के लिए मैं अपने मरीजों का इलाज करूंगा’’
समारोह के अंत में संस्थान के चेयरमेन श्री राजेन्द्र अग्रवाल जी ने मुख्य अतिथि श्री रविन्द्र कुमार (आई.ए.एस.) जिलाधिकारी बरेली को स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किया एवं समारोह में संस्थान के सेक्रेटरी श्री राकेश अग्रवाल, वाइस चेयरपर्सन डाॅ॰ मोनिका अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रोहन बंसल, सी0ओ0ओ0 श्री ऋशभ बंसल, एकेडमिक एडवाइजर मिस तूलिका अग्रवाल, संस्थान के डीन कर्नल (प्रो॰) डाॅ॰ वी॰के॰ अग्रवाल, संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डब्लू॰पी॰ सिंह, सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे। समारोह का संचालन डाॅ0 प्रियंका एवं डाॅ॰ अमिता परदेशी ने किया एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।