
राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट में विश्व एंटीमाइक्रोबियल जागरूकता सप्ताह-2025 के अवसर पर राजश्री मेडिकल काॅलेज में माइक्रोबायोलाॅजी विभाग द्वारा पोस्टर कम्प्टीशन का आयोजन किया गया जिसमें एम.बी.बी.एस. 2024 बैच के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
इस पर माइक्रोबाॅयोलाॅजी विभाग के विभागाध्यक्ष डा॰ जमपाला श्रीनिवास ने कहा कि बिना चिकित्सीय सलाह के एंटीबायोटिक के बढ़ते उपयोग पर चिंता जताई। उन्हानें कहा कि इस वर्ष की थीम ‘‘अभी काम करें- अपने वर्तमान को सुरक्षित करें, अपने भविष्य को सुरक्षित करें’’ है यह थीम ए.एम.आर. से निपटने के लिए मिलकर बड़े कदम उठाने की तुरंत जरूरत पर जोर देती है। ए.एम.आर. पहले से ही हमारी सेहत, खाने-पीने के सिस्टम, पर्यावरण और अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहा है। दवा-रोधी इन्फेक्शन बढ़ रहे हैं, फिर भी जागरूकता, निवेश और कार्रवाई अभी भी कम पड़ रही है।
प्रतियोगिता में एम.बी.बी.एस. 2024 बैच के सभी विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया जिसमें विद्यार्थियों द्वारा एंटीमाइक्रोबियल से सम्बन्धित पोस्टर बनाये गये।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संस्थान के चेयरमैन श्री राजेन्द्र अग्रवाल जी ने कहा प्रथम-द्वितीय-तृतीय स्थान प्राप्त न कर पाने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें भविष्य में पुनः प्रयास से सफल होने की प्रेरणा दी।
संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रोहन बंसल जी ने छात्र/छात्राओं द्वारा उनके प्रशंसनीय प्रयास की सराहना की एवं कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता में हमेशा सम्मिलित होना चाहिए ताकि मानसिक एवं बौद्धिक विकास में वृद्धि हो एवं आप सफलता की नई ऊँचाइयों को छुएं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चेयरमैन राजश्री ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन श्री राजेन्द्र अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रोहन संस्थान के डीन कर्नल (प्रो॰) डा॰ वी॰के अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे।