Uncategorized

राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली में राष्ट्रीय टी.बी. उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत वैज्ञानिक सेमिनार का आयोजन।

हर चमकती चीज सोना नहीं होती।
हर एक्स-रे का धब्बा टी.बी. नहीं होता।।
– डा॰ सूर्य कान्त

शनिवार, दिनांक 08 अप्रैल 2023 को राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली में राष्ट्रीय टी.बी. उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत एक वैज्ञानिक सेमिनार का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि डाॅ॰ सूर्य कान्त, विभागाध्यक्ष रेस्पेरटरी मेडिसिन (के.जी.एम.यू.) लखनऊ, चेयरमेन, उत्तर प्रदेश स्टेट टाॅस्क फोर्स, चेयरमेन जोनल टाॅस्क फोर्स (नार्थ जोन) उपस्थित थे।

इस अवसर पर डाॅ॰ सूर्य कान्त, विभागाध्यक्ष रेस्पेरटरी मेडिसिन (के.जी.एम.यू.)0
लखनऊ, चेयरमेन, उत्तर प्रदेश स्टेट टाॅस्क फोर्स, चेयरमेन जोनल टाॅस्क फोर्स (नार्थ जोन) ने बताया कि पूरी दुनिया में 1 करोड़ टी.बी. के मरीज हैं जबकि इनमें से 29 लाख भारत में है। दुनिया के 1 करोड़ मरीजों में से हर टी.बी. का तीसरा मरीज भारत में है। भारत के प्रधानमंत्री द्वारा टी.बी. मुक्त अभियान चलाया हुआ है जिसका उद्देश्य वर्ष 2025 तक भारत को टी.बी. मुक्त करना है। इस टी.बी. मुक्त अभियान में जाँच/उपचार निःशुल्क होते हैं जब तक इलाज चलता है। 2 हफ्ते से ज्यादा खांसी होने पर टी.बी. हो सकती है इसलिए अपने आस-पास के अस्पताल एवं मेडिकल काॅलेज मंे बलगम की जाँच अवश्य करायें क्योंकि बलगम की जाँच ही टी.बी. की बीमारी को दूर करने के लिए आवश्यक है, मात्र एक्स-रे के आधार पर इलाज नहीं किया जा सकता इसकी रिपोर्ट में 50 प्रतिशत सत्यता होती है, जैसे हर चमकती चीज सोना नहीं होती, हर एक्स-रे का धब्बा टी.बी. नहीं होता’’

इस अवसर पर ए.सी.एम.ओ. बरेली डाॅ॰ हरपाल सिंह ने कहा कि इस समय बरेली में टी.बी. के 51 केन्द्रों में से भी राजश्री मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल भी है। जिसमें टी.बी. के मरीजों को निःशुल्क जाँच, इलाज एवं मुफ्त दवाईयों का वितरण किया जाता है एवं टी.बी. के मरीजों को हर माह 500 रूपये की राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाती है जो कि मरीजों के सीधे खाते में जाती है। इस समय बरेली में टी.बी. के 7000 मरीजों का इलाज चल रहा है।

कार्यक्रम का संचालन डाॅ॰ जितेन्द्र त्यागी, विभागाध्यक्ष रेस्पेरटरी मेडिसिन राजश्री मेडिकल रिसर्च इन्स्टीट्यूट बरेली ने किया।

इस वैज्ञानिक सेमिनार में संस्थान के चेयरमैन श्री राजेन्द्र अग्रवाल, सेक्रेटरी श्री राकेश अग्रवाल, वाइस चेयरपर्सन डाॅ॰ मोनिका अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रोहन बंसल, सी0ओ0ओ0 श्री ऋषभ बंसल, एकेडमिक एडवाइजर मिस तूलिका अग्रवाल एवं संस्थान के डीन डाॅ0 वी0के0 अग्रवाल, बरेली के ए.सी.एम.ओ. डाॅ॰ हरपाल सिंह, डब्लू.एच.ओ. कोआर्डिनेटर, प्रोफेसर, मेडिकल के पोस्टगे्रजुएट एवं एम.बी.बी.एस. (इन्र्टन) विद्यार्थी उपस्थित थे।