
राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली के एनाटॉमी विभाग में नवप्रवेशित एम.बी.बी.एस. 2025 के विद्यार्थियों का कैडेवरिक शपथ (शव शपथ) दिलायी गई।
संस्थान के चेयरमैन श्री राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि एनाॅटामी विषय आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है यह डाक्टर बनने की पहली सीढ़ी है इसमें मानव शरीर की संरचना कैसी होती है उसका बोध होता है। हर्ष की बात है कि इसी वर्ष में राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली में एनाॅटामी एवं फिजियोलाॅजी विभाग में पी॰जी॰ की सीटों का आवंटन हुआ है। उन्होंने छात्रों से अध्ययन के दौरान कृतज्ञता बनाए रखने को कहा।
संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रोहन बंसल ने नवप्रवेशित एम.बी.बी.एस. 2025 के विद्यार्थियों से कहा कि आज आप एनाटॉमी डिसेक्शन हॉल में एक बहुत ही पवित्र और सार्थक सेरेमनी के लिए इक्ट्ठा हुए हैं। यही वो जगह है जहाँ एक मेडिकल स्टूडेंट अपनी डॉक्टरी की असली शुरुआत करता है।
इस हॉल में, इस शरीर के सामने खड़े होकर, हम सब एक बहुत गहरी बात समझाते हैं कि यह कैडेवर सिर्फ एक बॉडी नहीं, बल्की आपका पहला टीचर है, आपका साइलेंट मेंटर, जिन्होंने अपनी जिंदगी के बाद भी आप सबको ज्ञान देने का सबसे बड़ा दान दिया है। उन्होंने अपने शरीर के रूप में आपको वो सब सीखने का मौका दिया है जो किसी किताब से नहीं मिलता। इससे बड़ा दान, इससे बड़ी इंसानियत और कुछ नहीं हो सकती। मैं दिल से प्रणाम करता हूँ उन दोनों डोनर को, जिन्होंने मौत के बाद भी सेवा और शिक्षा का मार्ग चुना, और उनकी फैमिली को, जिन्होंने इतनी हिम्मत और उदारता दिखाई। इस शपथ का पहला अध्याय रिस्पेक्ट से शुरू होता है। ज्ञान बिना कर्म और मर्यादा के अधूरा है।
जब आप डिसेक्शन करेंगे, तो हमेशा याद रखें कि यह शरीर आपकी प्रैक्टिस का टूल नहीं है। यह एक व्यक्ति का आखिरी योगदान है, एक अनमोल तोहफा है, एक जीवन का आखिरी पाठ है। इस हॉल की खामोशी भी एक मैसेज देती है कि डॉक्टर बनना सिर्फ कला नहीं, एक जीवन का संकल्प है। उन्होनें यह भी कहा कि आज से आपकी जीवन की शुरूआत होती है। आज से आप सिर्फ मेडिसिन नहीं, एंपैथी, पेशेंस और कम्पैशन भी सीखने वाले हैं। यह कदम आगे चलकर किसी की जिंदगी बचाएगा, किसी का दर्द कम करेगा, और किसी परिवार को उम्मीद देगा।
इस अवसर पर एनाटाॅमी विभाग के डा॰ (प्रो॰) हिना कौसर ने नवप्रवेशित एम.बी.बी.एस. 2025 के विद्यार्थियों को कैडेवरिक शपथ (शव शपथ) दिलायी।
कार्यक्रम का संचालन डा॰ हिना फातिमा एवं डा॰ दिलशाद अहमद ने किया।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन श्री राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, वाइस चेयरपर्सन डा॰ मोनिका अग्रवाल, सेकेट्री श्री राकेश अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रोहन बंसल, संस्थान के डीन कर्नल (प्रो॰) डा॰ वी॰के॰ अग्रवाल, एनाटाॅमी विभाग के विभागाध्यक्ष डा॰ डी॰के॰ सिरोही, डा॰ संजय, डा॰ हिना नफीस आदि प्रोफेसरगण मौजूद रहे।
