राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली में राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता एवं दृष्टिदोष नियन्त्रण कार्यक्रम के 40 वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के अन्तर्गत जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन

राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली में 40 वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत जागरूकता रैली निकाली गयी। संस्था के चेयरमैन श्री राजेन्द्र अग्रवाल द्वारा हरी झण्डी दिखाकर नेत्रदान जागरूकता रैली को रवाना किया। इस अवसर एम.बी.बी.एस., पी.जी. एवं ईटर्न के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नेत्रदान के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डा॰ विमलेश शर्मा ने कहा कि मरणोंपरांत नेत्र दान करने एवं कार्निया प्रत्यारोपण से हम किसी अन्धे व्यक्ति की आँखों की रोशनी वापस ला सकते हैं। मृत्यु के बाद जितना जल्दी हो सके आंखें दान की जानी चाहिए लेकिन अधिकतम 6 घंटे के अंदर कॉर्निया निकाला जा सकता है. इसके लिए डॉक्टरों की टीम मृतक के पास स्पेशल कंटेनर लेकर जाती है, कॉर्निया निकालकर उसे एक सॉल्यूशन में लैब में प्रिजर्व करती है और फिर उसे तत्काल कॉर्निया बैंक को पहुंचाया जाता है।
नेत्र रोग विभाग के प्रोफेसर डा॰ मनू बंसल ने कहा कि नेत्रदान एक ऐसा कार्य है जो पूर्णतः समाज के लाभ के लिए है। मृतक के नेत्रदान को उसके निकटतम रिश्तेदार द्वारा अधिकृत किया जा सकता है। भले ही मृतक ने पहले से अपनी आँखों को दान न करने का संकल्प लिया हो।
राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमैन श्री राजेन्द्र अग्रवाल, सेक्रेटरी श्री राकेश अग्रवाल, वाइस चेयरपर्सन डाॅ॰ मोनिका अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रोहन बंसल, सी0ओ0ओ0 श्री ऋषभ बंसल, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डाॅ॰ डब्लू॰ पी॰ सिंह, नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डा॰ विमलेश शर्मा सहित समस्त प्रोफेसर, अध्यापकगण, अधिकारीगण तथा समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
