Bharat Petroleum Corporation Ltd.
भारत पेट्रोलियम काॅरपोरेशन लि॰ (एल.पी.जी. बाटलिंग प्लाण्ट) परसाखेड़ा, सी.बी.गंज के तत्वाधान में राजश्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के द्वारा स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन।
गुरूवार, दिनांक 17 नवम्बर 2022 को राजश्री अस्पताल द्वारा स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन भारत पेट्रोलियम काॅरपोरेशन लि॰ (एल.पी.जी. बाटलिंग प्लाण्ट) परसाखेड़ा, सी.बी.गंज में किया गया, जिसमें 160 से अधिक कार्यरत कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयों का वितरण किया गया एवं ई.सी.जी., ब्लड प्रेशर, शुगर, आडियोमीटर टेस्ट की निःशुल्क जाँच की गई।
शिविर में मेडिसिन विभाग के चिकित्सक डाॅ॰ के॰पी॰ सिंह, त्वचा रोग विभाग के डाॅ॰ अजितेश वैश्य, नाक-कान-गला रोग विभाग के डाॅ॰ मो॰ आकिब, नेत्र रोग विभाग की डाॅ॰ सोनाली सिंह, हड्डी एवं जोड़ रोग विभाग के डाॅ॰ विकास वर्मा, श्वांस एवं दमा रोग विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ॰ अमित कुमार व उनकी टीम द्वारा बी.पी.सी.एल. के कर्मचारियों को चिकित्सीय परामर्शएवं चिकित्सीय जाँच कर निःशुल्क दवाईयां वितरित की गयीं।
भारत पेट्रोलियम काॅरपोरेशन लि॰ (एल.पी.जी. बाटलिंग प्लाण्ट) के अजय कुमार जी ने शिविर के सफल आयोजन पर राजश्री अस्पताल के डाक्टरों एवं उनकी टीम को धन्यवाद दिया।
राजश्री अस्पताल के चेयरमैन श्री राजेन्द्र अग्रवाल शिविर के सफल संचालन पर टीम का उत्साहवर्धन किया इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रोहन बंसल ने बताया कि राजश्री अस्पताल स्वस्थ समाज के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में इस तरह के चिकित्सा शिविर के आयोजन करता रहेगा।