राजश्री में अयोजित 13वां वार्षिक उत्सव
राजश्री में अयोजित 13वां वार्षिक उत्सव
राजश्री में वार्षिक समारोह में छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल
वार्षिक समारोह का शुभारम्भ संस्थान के चैयरमैन श्री राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, सचिव श्री राकेश कुमार अग्रवाल, एकेडेमिक एडवाइजर मिस तूलिका अग्रवाल के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
राजश्री संस्थान के डीन एकेडमिक डॉ साकेत अग्रवाल, ट्रस्टी श्री पीयूष गुप्ता, निदेशक शोध एवं विकास डा0 पंकज शर्मा, रजिस्ट्रार दुष्यन्त माहेश्वरी, डा0 मुकेश पाल गंगवार, डा0 सी0पी0 गंगवार, संजय सिंह, डा0 शोएव खान, सुचेता सिंह, डा0 रवीश अग्रवाल, डा0 जीशान तवब्स्सुम, आदि रहे।