News

विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर राजश्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल द्वारा रक्तदान शिविरों का आयोेजन।

दिनांक 14 जून 2023 विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में राजश्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल द्वारा तीन स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन राजश्री अस्पताल के ब्लड बैंक, महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में राजश्री अस्पताल द्वारा संचालित हेल्थ सेन्टर एवं राजश्री अस्पताल द्वारा संचालित रूलर हेल्थ ट्रेनिंग सेन्टर (राजश्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी, बरेली) में किया गया।
राजश्री अस्पताल में पैथोलॉजी विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रक्तदाताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रोहन बंसल ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन-तीन महीने में नियमित रूप से रक्तदान करंे, तो खून की कमी से किसी जरूरतमंद की जान नहीं जाएगी। साथ ही नियमित रक्तदान करने से शरीर में नए रक्त का संचार होता है।
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ॰ राजीव कुमार ने राजश्री अस्पताल द्वारा संचालित हेल्थ सेन्टर पर आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया।
कुलसचिव जी डॉ॰ राजीव कुमार जी ने बताया कि हर वर्ष रक्तदान दिवस की एक खास थीम होती है। इस साल विश्व रक्तदान दिवस 2023 की थीम है ’’रक्त दो, प्लाज्मा दो, जीवन साझा करो, अक्सर साझा करो’’।
इस शिविर में 71 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया, शिविर में राजश्री अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ॰ रंजन अग्रवाल उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राजश्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ॰ राजीव कुमार को स्मृति चिन्ह् प्रदान किया गया।
रक्तदान शिविरो में राजश्री संस्थान के चेयरमैन श्री राजेन्द्र अग्रवाल, सेक्रेटरी श्री राकेश अग्रवाल, वाइस चेयरपर्सन डॉ॰ मोनिका अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रोहन बंसल, सी0ओ0ओ0 श्री ऋषभ बंसल, एकेडमिक एडवाइजर मिस तूलिका अग्रवाल, मेडिकल सुपरिटेन्डेन्ट डॉ0 डब्लू.पी. सिंह, पैथोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ॰ रंजन अग्रवाल एवं अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक व स्टॉफ उपस्थित रहे।
रक्तदान शिविरों के सफल आयोजन पर मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ॰ डब्लू.पी. सिंह ने पैथोलॉजी विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों को बधाई दीं।