विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राजश्री मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल के मानसिक रोग विभाग में निःषुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर एवं जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन।
मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023 को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में राजश्री मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल में मानसिक रोग विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ संस्था के चेयरमैन श्री राजेन्द्र अग्रवाल जी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर श्री राजेंद्र अग्रवाल जी ने बताया मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ती हुई देखी जा रही हैं। आजकल अधिक्त्तर लोग रात भर मोबाईल चलाते हैं एवं सुबह देर से उठकर अपनी दिनचर्या खराब कर रहे हैं जिस कारण उनकी नींद पूरी नहीं होती और इसका दुष्प्रभाव उनके मस्तिष्क पर पड़ता है जिससे मानसिक रोग का शिकार हो जाते हैं।
मैनेजिंग डायरेक्टर रोहन बंसल ने कहा कि यूनिसेफ की रिपोर्ट के अनुसार 7 में से 1 भारतीय इस बीमारी से जूझ रहा है इसकी वजह से लोग अपने घरों के बंद दरवाजों के पीछे पीड़ित हैं और मदद लेने में असमर्थ हैं क्योंकि वे डरते हैं कि समाज उनके बारे में क्या राय रखेगा और कैसे उन्हें दूसरों से कमतर महसूस कराया जाएगा। इससे निपटने के लिए हर साल 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसे मानसिक स्वास्थ्य के बारे में लोकप्रिय धारणाओं के खिलाफ बोलने और किसी के मानसिक स्वास्थ्य के साथ संघर्ष को सामान्य करने के लिए मनाया जाता है। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का यह दिन हमें अपने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात करने और समस्याओं को समाधान करने के लिया प्रेरित करता है, यह समाज में मानसिक शांति की दिशा में काम करने की अवधारणा को स्वीकार करना आसान बनाता है। डाॅक्टरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘‘आप अकेले नहीं हैं, हम सब एक साथ हैं।” थीम को याद रखकर मरीजों को देखेंगे और उनके स्वस्थ होने की कामना करेंगे।
एकेडमिक एडवाइजर मिस तूलिका अग्रवाल ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए लाइफस्टाइल को ठीक रखना बहुत आवश्यक माना जाता है। आज के समय मानसिक बीमारी एक गंभीर समस्या है और कई लोग इस बीमारी से पीड़ित है ऐसे में अगर आप भी इस बीमारी से बचना चाहते हैं तो आपको विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर डॉक्टर के द्वारा सुझाए गए उपाय का अनुसरण करना चाहिए।
संस्था के डीन कर्नल डॉ॰ वी॰के अग्रवाल ने बताया कि शोध में पाया गया है कि दिनचर्या की कई आदतें भी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनती जा रही हैं। अक्सर इन बातों पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जाता है जिसके गंभीर परिणाम देखे जा सकते हैं।
मेडिकल सुपरिटेंन्डेंट डाॅ॰ डब्लू.पी. सिंह ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं के कारण कई प्रकार के शारीरिक स्वास्थ्य विकारों का भी जोखिम रहता है, कुछ मामलों में इसे उच्च रक्तचाप और हृदय रोगों के गंभीर मामलों के लिए संभावित कारण भी पाया गया है।
मानसिक रोग के विभागाध्यक्ष डाॅ॰ राकेश यदुवंशी ने बताया कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस प्रत्येक वर्ष 10 अक्टूबर को मानसिक स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। यह पहली बार 1992 में विश्व मानसिक स्वास्थ्य संघ की पहल पर मनाया गया था, जो एक वैश्विक मानसिक स्वास्थ्य संगठन है।
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राजश्री मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल एवं राजश्री नर्सिंग इंस्टीट्यूट के छात्र/छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली ब्रह्मा देवी इण्टर काॅलेज मीरगंज तक निकाली गयी एवं नुक्कड़ नाटक के द्वारा मानसिक रोगों से सम्बन्धित रोगों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया एवं डिप्रेशन, स्ट्रेस से बचने की सलाह दी गई।
इस अवसर पर राजश्री मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल के पी.जी. के विद्यार्थियों को मानसिक रोग विभाग में सराहनीय कार्य करने पर संस्थान के चेयरमैन श्री राजेन्द्र अग्रवाल जी ने प्रमाण पत्र पुरस्कार स्वरूप दिए।
राजश्री नर्सिंग इंस्टीट्यूट मे मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर क्वीज कम्प्टीशन में निशा ए.एन.एम. 2023 बैच प्रथम स्थान, शिवानी मौर्या जी.एन.एम. 2022 बैच द्वितीय स्थान व करीना जी.एन.एम. 2022 बैच ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं एम.एससी नर्सिंग, बी.एस.सी. नर्सिंग के विद्यार्थियों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कट नाटक में सर्वश्रेष्ठ मंचन करने के लिए प्रमाण पत्र दिए गए।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन श्री राजेन्द्र अग्रवाल, सेक्रेटरी श्री राकेश अग्रवाल, वाइस चेयरपर्सन डाॅ॰ मोनिका अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रोहन बंसल, सी0ओ0ओ0 श्री ऋषभ बंसल, एकेडमिक एडवाइजर मिस तूलिका अग्रवाल संस्थान के डीन कर्नल डाॅ0 वी0के0 अग्रवाल, मेडिकल सुपरिटेन्डेन्ट डा0 डब्लू.पी. सिंह, मानसिक रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ॰ राकेश यदुवंशी सहित समस्त प्रोफेसर, अध्यापकगण, अधिकारीगण एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।