राजश्री मेडिकल काॅलेज में एनाटाॅमी विभाग द्वारा माॅडल कम्प्टीशन का आयोजन
शनिवार, 01 जून 2024 को एम.बी.बी.एस. प्रथम वर्ष (2023 बैच) के मेडिकल छात्र/छात्राओं द्वारा बनाये गये एनाटाॅमी माॅडलों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें निर्णायक मंडल के रूप में एसोसिएट प्रोफेसर ए.एस.एम. काॅलेज हरदोई से डा॰ शालिनी, सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डा॰ शरद खण्डेलवाल, आप्थलमलोजी के प्रोफेसर डा॰ मनु बंसल, आर्थोपेडिक्स के विभागाध्यक्ष डा॰ गोपाल तिवारी, बायोकेमेस्ट्रिी विभाग के विभागाध्यक्ष डा॰ अजय कुमार आनंद, डा॰ सुरेश चांद, डा॰ अमिता परदेशी, डा॰ प्रियंका मिश्रा रहे।
प्रतियोगिता में एम.बी.बी.एस. प्रथम वर्ष (2023 बैच) के सभी विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के माॅडल बनाये गए जिसमें क्यूबाइटल फोसा माॅडल, डिसैन्डिंग ट्रैक्ट माॅडल, मिडियन नर्व माॅडल, हार्ट (एम.आई.$ऐंजाइना) माॅडल, सोल्डर ज्वाइंट माॅडल, पाॅपलिटियल फोसा माॅडल, नी ज्वाइंट माॅडल, आई. आरबिट माॅडल, ब्लड सप्लाई आॅफ ब्रेन आदि माॅडल बनाये गए। प्रथम स्थान डिसैन्डिंग ट्रैक्ट माॅडल द्वितीय स्थान हार्ट (एम.आई.$ऐंजाइना) माॅडल तथा तृतीय स्थान पाॅपलिटियल फोसा माॅडल को दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि संस्थान के चेयरमैन श्री राजेन्द्र अग्रवाल जी ने कहा प्रथम-द्वितीय-तृतीय स्थान प्राप्त न करन पाने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें भविष्य में पुनः प्रयास से सफल होने की प्रेरणा दी। उन्होनें छात्र/छात्राओं द्वारा उनके प्रशंसनीय प्रयास की सराहना की एवं कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से मानसिक एवं बौद्धिक विकास में वृद्धि होती है अतः इस तरह की प्रतिगिताओं में हमेशा सम्मिलित होना चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चेयरमैन राजश्री ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन श्री राजेन्द्र अग्रवाल, सेक्रेटरी श्री राकेश अग्रवाल, वाइस चेयरपर्सन डाॅ॰ मोनिका अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रोहन बंसल, सी0ओ0ओ0 श्री ऋषभ बंसल, एकेडमिक एडवाइजर मिस तूलिका अग्रवाल, ट्रस्टी श्री अजय कुमार अग्रवाल, संस्थान के डीन कर्नल (प्रो॰) डा॰ वी॰के अग्रवाल एवं मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा॰ डब्लू॰ पी॰ सिंह सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा॰ डी.के. सिरोही डा॰ हिना कौसर, डा॰ हसन अली, डा॰ संजय सिंह एवं समस्त कर्मचारीगणों का विशेष योगदान रहा।