
विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम
📅 दिनांक: 4 फ़रवरी 2025
📍 स्थान: राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट, बरेली
आज राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर , बरेली ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनकोलॉजिकल सोसाइटी ने फ़ॉगसी के “दो टीके ज़िंदगी के” अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मेडिकल और नर्सिंग छात्रों को सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम, एचपीवी वैक्सीन और पैप स्मीयर जांच के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।
बरेली ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनकोलॉजिकल सोसाइटी अध्यक्ष, यू.पी.सी.ओ.जी. ऑन्कोलॉजी कमेटी की चेयरपर्सन एवं फ़ॉगसी गायनी ऑन्को कमेटी की उत्तर प्रदेश स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. मृदुला शर्मा ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर भारत में महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे आम कैंसर है। एचपीवी संक्रमण इसका प्रमुख कारण है, जिससे हर साल करीब 75,000 महिलाओं की मृत्यु हो जाती है।
गायनी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रजनी अग्रवाल ने बताया कि एचपीवी वैक्सीन और नियमित पैप स्मीयर जांच से इस घातक बीमारी से बचा जा सकता है।
असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ पूजा सिंह ने कहा कि 9-14 वर्ष की लड़कियों को एचपीवी टीकाकरण दिया जाना चाहिए और 30 वर्ष की उम्र के बाद महिलाओं को नियमित पैप स्मीयर टेस्ट कराना चाहिए।
इस कार्यक्रम में डॉ. अंकिता, डॉ. अंजू, डॉ. पूजा, डॉ. फराह, डॉ. शिखा, डॉ. तेजस्विनी सहित कई विशेषज्ञ डॉक्टरों ने भाग लिया और सर्वाइकल कैंसर जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के दौरान अस्पताल में आए मरीजों और उनके परिजनों को सर्वाइकल कैंसर के लक्षण, कारण और बचाव के उपाय विस्तार से बताए गए।
सबका का यह प्रयास महिलाओं में एचपीवी वैक्सीन और कैंसर स्क्रीनिंग को बढ़ावा देने के लिए निरंतर जारी रहेगा।