News

राजश्री नर्सिंग इंस्टीट्यूट बरेली के तत्वाधान में बी.एस.सी. (नर्सिंग) के विद्यार्थियों का विभिन्न राज्यो एवं यूनिक ग्रुप-जीनस द्वारा प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

गुरूवार, 25 जनवरी 2024 को राजश्री नर्सिंगं इंस्टीट्यूट, बरेली के तत्वाधान में बी.एस.सी. (नर्सिंग) के विद्यार्थियों को यूनिक ग्रुप एवं जीनस द्वारा प्रशिक्षण एवं प्लेसमेण्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 200 से अधिक विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया। यूनिक ग्रुप एवं जीनस कम्पनी विदेशों में भी विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के अवसर प्रदान करती है।

प्रशिक्षण सत्र के दौरान विद्यार्थियों को स्वास्थ्य सेवा उद्योग एवं विभिन्न करियर के अवसरों के बारे में बताया गया। हरिद्वार यूनिक ग्रुप के संस्थापक और निर्देशक, श्री धर्मेंद्र कुमार, और जीनस हेल्थकेयर गुड़गाँव के परिचालन निदेशक, डॉ. शोभित मलिक, ने अपनी कंपनियों, उनके मूल्यों, और उनके कार्यशैली के बारे मंे अवगत कराया। उन्होंने यूएसए मेडिकल कोडिंग आई.सी.डी. 10 के बारे में सुझाव भी दिए, और आगामी नौकरी के लिए शोधकर्ताओं पर अच्छा प्रभाव डालने के तरीकों को भी साझा किया।

प्रशिक्षण सत्र के पश्चात, प्लेसमेंट ड्राइव ने छात्रों को यूनिक ग्रुप और जीनस हेल्थकेयर में विभिन्न पदों के लिए विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया।

यूनिक ग्रुप एवं जीनस कम्पनी की टाई-अप कम्पनीज- एन.टी.टी. डाटा, आक्टन, आर.आई.आर.सी.एम., ओमेगा हेल्थ केयर, एक्सीज हेल्थ केयर, ए.सी.एन. हेल्थ केयर, एडवान्टम हेल्थ केयर, पेसिफीक हेल्थ केयर, साइनोकेम फार्मास्यूटिकल्स लि., अक्म्स ड्रग एण्ड फार्मास्यूटिकल्स लि., प्रीतम इण्डस्ट्रीज प्रा.लि. हैं।

कंपनियाँ में योग्य नर्स, पैरामेडिक्स एवं अन्य स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वालों की आवश्यकता थी जिसमें विभिन्न राज्यों के कार्य करने के लिए (बी.एस.सी. नर्सिंग) के 10 विद्यार्थी चयनित किए गये जिसमे 3-4 लाख तक के पैकेज ऑफर हैं प्रशिक्षण कि बाद 20-30 परसेंट हाईक मिलता है।

यूनिक ग्रुप और जीनस हेल्थकेयर ने देश के विभिन्न राज्यों में पैन इंडिया के लिए बी.एस.सी. (नर्सिंग) के विद्यार्थियों को विभिन्न स्थानों के लिए ऑफर पत्र प्रदान किए, इसके अतिरक्त उन्हें विदेशों (यू.एस.ए.) में भी कार्य करने का अवसर प्रदान किया जायेगा। ट्रेनिंग में जी.एन.एम., ए.एन.एम. एवं पैरामेडिकल के छात्रों ने भी भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन श्री हरप्रीत सिंह ने किया।

कार्यक्रम में डा. डब्लू.पी. सिंह (चिकित्साधिकारी, राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली), डा. गौरव प्रताप ंिसह (प्रधानाचार्य, राजश्री नर्सिंग इंस्टीट्यूट बरेली), श्री अंकूर भटनागर (टी. एण्ड पी. हेड) एवं अध्यापकगण आदि मौजूद रहे।