News

राजश्री नर्सिंग इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति

राजश्री नर्सिंग इंस्टीट्यूट बरेली के छात्र/छात्राओं के द्वारा तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगों को तम्बाकू के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह भी बताया गया कि बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू एवं गुटखा का सेवन करने वाले लोग कैंसर जैसी भयावह बीमारी से गुजर रहे हैं। धूम्रपान का सेवन करने से मानसिक व शारिरिक सेहत भी खराब होती है।
इस अवसर पर नर्सिंग के प्रधानाचार्य डा॰ गौरव प्रताप सिंह ने कहा कि इस वर्ष विश्व तम्बाकू निषेध दिवस की थीम बच्चों को तम्बाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना है। आज हम सब मिलकर प्रण लें कि तम्बाकू का सेवन नहीं करेंगे एवं दूसरों को भी तम्बाकू से होने वाले शारिरिक व मानसिक बीमारियों के प्रति जागरूक करेंगे।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमेन श्री राजेन्द्र अग्रवाल, सेक्रेटरी श्री राकेश अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रोहन बंसल, सी0ओ0ओ0 श्री ऋषभ बंसल, एकेडमिक एडवाइजर मिस तूलिका अग्रवाल तथा मेडिकल सुपरिटेन्डेन्ट डाॅ॰ डब्लू.पी. सिंह, नर्सिंग प्रधानाचार्य डा॰ गौरव प्रताप सिंह एवं मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा॰ डब्लू॰ पी॰ सिंह सहित समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहे।