News

राजश्री नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के नवप्रवेशित छात्र/छात्राओं ने लैम्प लाइटिंग समारोह में शपथ ग्रहण की

14 दिसम्बर 2024 को राजश्री नर्सिंग इंस्टीट्यूट बरेली में कैंडिल लाइटिंग एवं ओथ सेरेमनी का शुभारम्भ संस्थान के चेयरमैन श्री राजेन्द्र अग्रवाल जी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना का गान किया।
नर्सिंग प्राचार्य डा॰ गौरव प्रताप सिंह ने लैम्प लाइटिंग सेरेमनी में नव प्रवेशित 2024 बैच बी.एस.सी. नर्सिंग, जी.एन.एम एवं ए.एन.एम. के छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाते हुए कहा कि उन्हें इस प्रोफशन का नाम अपनी शिक्षा एवं सेवाभाव से रोशन करना है जिसके लिए उन्हें पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक कुशलता का भी परिचय देना होगा।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन श्री राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि आज चिकित्सा जगत में मरीज की रिकवरी के लिए डाॅक्टर्स के साथ-साथ नर्सों का भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। नर्सिंग एक ऐसा क्षेत्र है जो सीधे इंसानियत की सेवा से जुड़ा है एवं उन्होनें नर्सिंग के छात्र/छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सफलता के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
समारोह में बोलते हुए संस्थान की एकेडेमिक एडवाइजर तूलिका अग्रवाल ने नर्सिंग प्रोफेशन को एक बहुत ही नोबेल प्रोफेशन बताया जिसमें कमाई केवल पैसे की ही नहीं होती बल्कि उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण कमाई दुआओं की होती है। मानवता की सेवा में नर्सों का बहुत बड़ा योगदान है।
संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रोहन बंसल जी ने कविता के माध्यम से कहा कि ‘‘आज के इस खास दिन पर यह दीपक आपको दीप से उजाले तक, सेवा और समर्पण का संकल्प दिलाएगी। करुणा की ज्योति जलाएं, मानवता की राह पर चलने के लिए प्रेरित कर रही है।’’ लैंप लाइटिंग समारोह हर नर्स और स्वास्थ्यकर्मी के जीवन में विशेष महत्व रखता है। यह आधुनिक नर्सिंग की जननी फ्लोरेंस नाइटिंगेल को श्रद्धांजलि है, जिनकी विरासत आज भी हम सभी को प्रेरित करती है। दीप प्रज्वलित करना समर्पण, करुणा, और उत्कृष्टता के प्रतीक का संदेश देता है। मेरी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं कि आज जो दीप आपने जलाया है वह दीप हमेशा आपको उत्कृष्टता और करुणा की ओर प्रेरित करता रहे।
समारोह में नव प्रवेशित 2024 बैच के बी.एस.सी. नर्सिंग, जी.एन.एम, ए.एन.एम. एवं पैरामेडिकल के छात्र/छात्राओं ने विभिन्न मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी एवं गायन एवं नृत्य से मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का संचालन प्रत्यांक्षा एच.राम. एवं असिमा ने किया इसके साथ ही राजश्री गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
समारोह में संस्थान के चेयरमैन श्री राजेन्द्र अग्रवाल, सेक्रेटरी श्री राकेश अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रोहन बंसल, सी0ओ0ओ0 श्री ऋषभ बंसल, एकेडमिक एडवाइजर मिस तूलिका अग्रवाल, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा॰ डब्लू॰पी॰ सिंह एवं नर्सिंग प्रधानाचार्य डा॰ गौरव प्रताप सिंह सहित समस्त प्रोफेसर, अध्यापकगण, अधिकारीगण एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।