News

राजश्री नर्सिंग इंस्टीट्यूट बरेली के छात्र/छात्राओं द्वारा ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’’ के अन्तर्गत जागरूकता रैली का आयोजन।

शनिवार 30 सितम्बर 2023 को राजश्री नर्सिंग इंस्टीट्यूट बरेली के छात्र/छात्राओं द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’’ के अन्तर्गत जागरूकता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया एवं सफाई अभियान चलाया।
इस अवसर पर प्रोफेसर डाॅ॰ अजय आनन्द ने कहा कि जैसे हम अपने घर के अन्दर जितना साफ-सफाई का ध्यान रखते हैं ठीक उसी प्रकार हमें घर के बाहर के वातावरण को दूषित होने से बचाना है एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना है कहीं भी इधर-उधर कूढ़ा न फेकें, गंदगी होने से विभिन्न प्रकार की बिमारियां उत्पन्न होती हैं।
नर्सिंग काॅलेज के अध्यापक श्री शहवाज़ खान ने बताया कि 02 अक्टूबर 2023 गांधी जयंती के उपलब्ध में 01 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10 बजे 1 घंटे के लिए श्रमदान अवश्य करें, अपने गांव-मोहल्ले में श्रमदान कर भारत को स्वच्छ बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। स्वच्छता का हमारे जीवन में बहुत महत्व है इसलिए कभी भी कूड़ा बाहर खुले में न डालें।
रैली में नर्सिंग काॅलेज के अध्यापकगण, कर्मचारीगण व छात्र/छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।;