राजश्री नर्सिंग इंस्टीट्यूट बरेली में शनिवार, 27 अप्रैल 2024 को एलुमनाई मीट कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के चेयनमेन श्री राजेन्द्र अग्रवाल जी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
समारोह का शुभारम्भ संस्थान के प्रधानाचार्य डाॅ॰ गौरव प्रताप सिंह ने सभी आगन्तुकों के स्वागत से किया।
इस अवसर पर संस्था के चेयरमेन श्री राजेन्द्र अग्रवाल जी ने कहा कि अगर जिन्दगी में आगे बढ़ना है तो आपकी बात पत्थर की लकीर होनी चाहिए। हमारा संस्थान हमेशा उच्च गुणवत्ता को प्राथमिकता देता है। आज हमारे संस्थान के पास-आउट छात्र व छात्राऐं देश व विदेश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी उत्कर्ष सेवाऐं दे रहे हैं। मैं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभाशीष व आशिर्वाद देता हूँ।
इस अवसर पर वाईस चेयरपर्सन डा॰ मोनिका अग्रवाल जी ने अपनी कविता के माध्यम से जीवन की सार्थकता को व्यक्त करते हुए छात्र/छात्राओं को सहज, सेवाभाव व दूसरों की भलाई के लिए प्रेरित होने का संदेश दिया।
संस्थान की एकडमिक एडवाइजर मिस तूलिका अग्रवाल जी ने कहा कि हम विद्यार्थियों को विदेश व देश के विभिन्न प्रदेशों के उच्च मेडिकल संस्थानों में प्लेसमेंट ड्राइव व ट्रेनिंग कराते हैं जिससे विद्यार्थियों को काफी मदद मिलती है, ट्रेनिंग के माध्यम से अगले सत्र में यू.एस.ए., सऊदी अरब व अन्य देशो में प्लेसमेंट के लिए प्रयासरत हैं।
अल्ताफ हुसैन जी.एन.एम. पूर्व छात्र जो कि मेदांता गुड़गांव में कार्डियक लैब में डा॰ नरेश त्रेहान के साथ कार्यरत हैं उन्हानें अपने अनुभव जूनियर छात्रों को बताए। इसी क्रम में ज्योति जी.एन.एम. 2016 बैच यू.पी.एस.सी. उत्तीर्ण छात्रा ने भी अपने प्रेरणादायक विचारों से छात्रों का मार्गदर्शन किया। रूबी जी.एन.एम. एवं दीक्षा ए.एन.एम. ने भी अपने विचारों से छात्रों में एक नई ऊर्जा का संचार किया।
एलुमनाई मीट में आए बी.एस.सी. नर्सिंग, जी.एन.एम. एवं ए.एन.एम. के पूर्व छात्र/छात्राऐं मेदांता गुडंगावं, मैक्स वैसाली, फोटिस हाॅस्पिटल ग्रेटर नोएडा, जे.पी. हाॅस्पिटल, यर्थाथ हाॅस्पिटल नोएडा, कनिष्क हाॅस्पिटल देहरादून, यू.पी.एस.सी. एन.एच.आर.एम. उत्तर प्रदेश शासन एवं देश-विदेश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्यरत हैं।
इस अवसर पर विद्यार्थियों के गायन, शायरी, एकल एवं सामूहिक नृत्य से सभी का मनमोह लिया।
इस अवसर पर संस्था के चेयरमेन श्री राजेन्द्र अग्रवाल जी द्वारा पूर्व छात्रों को स्मृति चिन्ह, मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।