News

राजश्री नर्सिंग इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली

राजश्री नर्सिंग इंस्टीट्यूट बरेली के छात्र/छात्राओं के द्वारा फतेहगंज पश्चिमी बरेली में मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर रोहन बंसल जी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

‘‘भारत के मतदाता हैं वोट देना आता है, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो’’ जैसे कई नारे विद्यार्थियों ने लगाये।
बरेली जनपद में 7 मई को मतदान है, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उदेश्य से जागरुकता रैली निकाली गई जिसके माध्यम से मोहल्ले के लोगों को मतदान वाले दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया ताकि मतदान का प्रतिशत् बढ़ाया जा सके एवं अच्छी सरकार को चुना जा सके।

मतदाता जागरुकता रैली भिटौरा रेलवे स्टेशन परिसर से निकल कर मेन चैक पहुंची जहां से नगर के अलग-अलग मार्गों का भ्रमण करते हुये जागरुकता रैली का समापन पुलिस चैकी फतेहगंज पश्चिमी में हुआ। इस दौरान रैली में नर्सिंग के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रधानाचार्य डा0 गौरव प्रताप सिंह ने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
मतदाता जागरूकता रैली में प्रोफेसर, अध्यापकगण, अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।