राजश्री नर्सिंग इंस्ट्टीयूट बरेली में इंटरनेशनल नर्सिंग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम एवं मिशन निरामयाः योजनान्तर्गत हस्ताक्षर अभियान का आयोजन।
शुक्रवार, 12 मई 2023 को राजश्री नर्सिंग इंस्ट्टीयूट बरेली में इंटरनेशनल नर्सिंग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती जी के समक्ष मुख्य अतिथि संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रोहन बंसल जी ने दीप प्रज्वलित करके किया।
इस अवसर पर संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रोहन बंसल ने कहा कि डाॅक्टर तो सीमित समय के लिए आते हैं, लेकिन नर्सों द्वारा ही मरीजों की देखभाल की जाती है, मरीजों की तकलीफ को समझने एवं उनका निराकरण करने के लिए नर्सों की अहम भूमिका होती है, अगर नर्सें अपनी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक हैं तो अस्पताल में मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी, जिस प्रकार डाॅक्टर को भगवान का दर्जा प्राप्त है उसी प्रकार नर्सिंज को भी एन्जल्स का दर्जा प्राप्त होना चाहिए।
इस अवसर संस्थान के डीन डाॅ. वी.के. अग्रवाल जी ने कहा कि नर्सो में ‘‘सर्वे भवन्तु सुखिनः। सर्वे सन्तु निरामयाः। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु। मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत्’’ की भावना होनी चाहिए। नर्सों के दयालु स्वभाव एवं देखभाल द्वारा 80 प्रतिशत मरीज ठीक हो जाता है इसलिए नर्सों का मरीजों के प्रति सेवाभाव एवं देखभाल अतिआवश्यक है। नर्सिंग में आज राजश्री नर्सिग इन्स्टीट्यूट में ए.एन.एम., जी.एन.एम. बी.एस.सी. नर्सिंग, पोस्ट बी.एस.सी. नर्सिंग एवं एम.एस.सी. नर्सिंग, पैरामेडिकल के छात्र/छात्राऐं अध्ययनरत् हैं।
मेडिकल सुपरिटेन्डेन्ट डा0 डब्लू.पी. सिंह ने बताया कि नर्सों को वृद्ध गंभीर रोगियों को गंभीर परिस्थितियों में उनकी देखभाल एवं क्रिटिकल केयर की पोजीशन जैसी विषम परिस्थितियों में अच्छी देखभाल करनी चाहिए एवं धैर्य से काम लेना चाहिए।
नर्सिंग काॅलेज के प्रधानाचार्य श्री गौरव प्रताप सिंह ने कहा कि नर्स का स्वभाव दयालु एवं विन्रम होना चाहिए और विषम परिस्थितियों में काम करने की क्षमता होनी चाहिए।
समारोह में नर्सिंग के छात्र/छात्राओं ने विभिन्न मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी एवं कविता के माध्यम से नर्सों के कर्तव्यों का व्याख्यान दिया।
इस अवसर पर मिशन निरामयाः योजनान्तर्गत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसका आरम्भ मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रोहन बंसल जी ने किया एवं साथ ही साथ नर्सिंग के अध्यापकगण, नर्सिंग स्टाॅफ एवं नर्सिंग के विद्यार्थियों के द्वारा भी हस्ताक्षर किये गये।
समारोह का संचालन मिस जैनिफर, मिस मनीषा एवं वोट फाॅर थैंक्स अनन्तकृष्णन ने किया।
समारोह में संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रोहन बंसल, डीन डा. वी.के. अग्रवाल, मेडिकल सुपरिटेन्डेन्ट डा0 डब्लू.पी. सिंह, नर्सिंग प्रधानाचार्य श्री गौरव प्रताप सिंह, काॅलेज एडमेनेस्ट्रेटिव संजीव शुक्ला सहित समस्त प्रोफेसर, अध्यापकगण, अधिकारीगण, राजश्री अस्पताल के नर्सिंग स्टाॅफ एवं राजश्री नर्सिंग काॅलेज के छात्र/छात्रा उपस्थित रहे।