राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्ट्टीयूट बरेली में एम.बी.बी.एस. 2024 बैच के नव प्रवेशित छात्र/छात्राओं द्वारा संस्थान में फ्रेशर्स पाटी का आयोजन
शनिवार, 23 नवम्बर 2024 को राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्ट्टीयूट में एम.बी.बी.एस. 2024 बैच के नव प्रवेशित छात्र/छात्राओं द्वारा संस्थान में फ्रेशर्स पाटी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के चेयरमैन श्री राजेन्द्र अग्रवाल जी ने माँ सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। फ्रेशर पार्टी के दौरान सीनियर्स ने जूनियर्स का राजश्री मेडिकल कॉलेज आने पर स्वागत किया वही भविष्य में हमेशा सच्चाई के रास्ते पर चलने की सीख भी दी।
इस अवसर पर छात्र/छात्राओं ने कथक, भजन, क्लासिकल गीत, स्कीट, रैम्प वॉक, शायरी, कोरस गीत, वैर्स्टन डांस, फनी डांस आदि रंगारंग कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी।
अंशिका बंसल को मिस फ्रेशर एवं निहाल भट्ट को मिस्टर फ्रेशर का ताज पहनाया गया।
संस्थान के चेयरमैन श्री राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलती है साथ ही विद्यार्थियों को सामंजस्य का पाठ पढ़ाया।
संस्थान की चेयरपर्सन डॉ॰ मोनिका अग्रवाल ने बताया कि छात्र/छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग करना चाहिए जिससे उनका चहुमुखी विकास हो सके।
संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रोहन बंसल ने नव प्रवेशित छात्र/छात्राओं का अभिनन्दन करते हुए कहा कि एक डॉक्टर का काम सिर्फ दवाइयां देना नहीं होता। यह किसी की उम्मीद बनना, किसी के दर्द को समझना और हर परिस्थिति में समाधान ढूंढना है। मरीज आपके ज्ञान से ठीक होंगे, लेकिन आपकी करुणा से उन्हें जीने की वजह मिलेगी।
आपके सामने पांच सालों की लंबी और चुनौतीपूर्ण यात्रा है। यह यात्रा आसान नहीं है। यह आपके धैर्य, लगन, और आत्म-नियंत्रण की परीक्षा लेगी। यह वह रास्ता है, जहां हर असफलता आपको बेहतर बनाएगी और हर सफलता आपको विनम्रता सिखाएगी। सर्जरी रूम के अंदर या क्लासरूम में, आपका हर अनुभव आपको एक नया सबक देगा।
इस संस्थान के शिक्षक और प्रबंधन, हर कदम पर आपके साथ हैं। हमारा उद्देश्य केवल आपको पढ़ाई में प्रशिक्षित करना नहीं है, बल्कि आपको एक संवेदनशील और कुशल डॉक्टर के रूप में तैयार करना है।
मुझे विश्वास है कि आप सभी यहां से निकलने के बाद न केवल एक डॉक्टर, बल्कि एक प्रेरणा बनेंगे। यह संस्थान आपकी सफलता और आपके द्वारा बचाई जाने वाली जिंदगियों पर गर्व करेगा।
आज का दिन आपके सफर की शुरुआत है। इसे जश्न के साथ मनाएं, लेकिन यह भी याद रखें कि यह आपकी मेहनत और समर्पण का सफर है।
इसके साथ ही उन्हानें कहा कि संघर्ष आपका साथी है, सेवा आपका लक्ष्य, और मानवता आपका धर्म होना चाहिए।
संस्थान की एकेडमिक डायरेक्टर मिस तूलिका अग्रवाल ने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपनी मेहनत के अतिरिक्त अपने गुरूजनों के प्रति आदर एवं समर्पण की भावना होनी चाहिए।
समारोह में संस्थान के चेयरमैन श्री राजेन्द्र अग्रवाल, सेक्रेटरी श्री राकेश अग्रवाल, वाइस चेयरपर्सन डॉ॰ मोनिका अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रोहन बंसल, सी0ओ0ओ0 श्री ऋषभ बंसल, एकेडमिक एडवाइजर मिस तूलिका अग्रवाल, ट्रस्टी श्री अजय कुमार अग्रवाल एवं संस्थान के डीन डॉ0 वी0के0 अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे।समारोह का समापन संस्थान गीत के साथ सम्पन्न हुआ।